आवारा गौवंश आम जनमानस के लिए बने मुसीबत

इटावा। इटावा जनपद में आवारा गौवंश एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं। गौशाला की व्यवस्था होने के बावजूद कस्बों और मुख्य सड़कों पर सांड और गायों का बेखौफ विचरण जारी है। आए दिन इन जानवरों की वजह से हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। अब ताजा मामला बकेवर कस्बे का है, जहां दो बेकाबू सांडों ने आपस में भिड़ते हुए एक चाय की दुकान में घुसकर जमकर तांडव मचाया। शनिवार शाम करीब पांच बजे बकेवर कस्बे के औरैया रोड स्थित जामा मस्जिद के पास दो आवारा सांडों में जमकर लड़ाई हुई। लड़ते-लड़ते दोनों सांड पास की राजेश तिवारी नामक व्यक्ति की चाय दुकान में घुस गए और दुकान में रखे सामान को तहस-नहस कर दिया। जब दुकानदार ने पानी डालकर उन्हें भगाने की कोशिश की, तो सांडों ने और उग्र होकर दुकान पर हमला बोल दिया। गनीमत यह रही कि समय रहते दुकानदार वहां से भाग निकला, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जो नगर प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहा है। घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से आमजन परेशान है। शिकायत के बाद नगर पंचायत कर्मियों ने आनन-फानन में कुछ आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे दिखावटी कदम बताते हुए कहा कि प्रशासन केवल हादसों के बाद जागता है, पहले नहीं। दिनेश कुमार ने बताया कि बकेवर कस्बे में नगर पंचायत द्वारा गौशाला का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में आवारा गौवंश रोजाना सड़कों पर नजर आते हैं। इससे साफ है कि गौशाला संचालन या तो कागजों में हो रहा है या फिर जिम्मेदार विभाग लापरवाही बरत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *