भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ककरई ने एक गर्भवती
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार गर्भवती महिला का शव घर के अंदर से बंद करने में चुनरी से लटका मिला।
ग्रामीणों ने दीवार तोड़ कर शव को बरामदे में एक तख्त पर रख दिया जिसके बाद ग्रामीण की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी।
ग्राम ककराई निवासी पवन कुमार की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी बेबी उर्फ साक्षी का शव घर के अंदर कमरे में चुनरी से फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लटका मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरिमर्दन सिंह,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पुलिस चौकी प्रभारी सुमेश कुमार जांच पड़ताल में जुट गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला का पति पवन कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और घर पर नहीं था। लेकिन घर पर उसका एक ढाई से तीन वर्षीय बेटा शिवांश वृद्ध पिता राजेंद्र सिंह और मां मौजूद थी ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला 4 माह की गर्भवती बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने गांव में पहुंचकर हंगामा करते हुए बेटी की हत्या कर शव लटकाने के गम्भीर आरोप लगाना शुरू कर दिए।
की बात कही।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मृतका पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
गर्भवती महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव,मायके वालों ने लगाए गम्भीर आरोप
