भरथना के सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आज रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी मेकिंग और रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे को राखी बांधी, जिससे भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार का महत्व और भी बढ़ गया।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन रोहन सिंह, प्रधानाचार्या कल्पना सिंह और अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। उपस्थित शिक्षकों में गौरव यादव, कौशलेन्द्र सिंह, अंशू , स्मृति राठौर, वैष्णवी दुबे, धर्मेंद्र यादव, महक दुबे, दिव्या तिवारी, अनीता शुक्ला, रीना भंसाली, शुभम नायक, मोहित तिवारी, मुस्कान, और नेहा पोरवाल शामिल थे। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में राखी मेकिंग और रक्षाबंधन कार्यक्रम
