स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

इटावा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गायन किया गया ।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गायन किया गया ।

79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया जिन्होंने अपने अदम्य साहस और बलिदान से हमें स्वतंत्र भारत का वरदान दिया । यह दिन हमें न केवल हमारी आज़ादी की कीमत याद दिलाता है, बल्कि यह भी प्रेरित करता है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएँ ।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
एसएसपी महोदय द्वारा सभी उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई ।


“मै निष्ठापूर्वक शपथ लेता हूँ कि देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की रक्षा करने और मजबूत बनाने में तन, मन, धन से तत्पर रहूँगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं कभी हिंसा का प्रयोग नहीं करूँगा और धर्म, भाषा, प्रान्त सम्बन्धी सभी विवादों को शान्तिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल किये जाने में विश्वास रखूँगा।


एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस बल का कर्तव्य केवल कानून का पालन करवाना ही नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और शांति का वातावरण बनाए रखना भी है । जनपदीय पुलिस ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में सराहनीय कार्य किया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पुलिस विभाग मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


एस एस पी द्वारा दिन-रात कठिन परिस्थितियों,भीषण गर्मी, बरसात आदि मे भी ड्यूटी निभाने वाले सभी अधिकारियों और जवानों की सराहना की गयी । साथ ही अपील की गयी कि समस्त पुलिसकर्मी न केवल वर्दी की गरिमा को बनाए रखें, बल्कि हर नागरिक के साथ न्याय, संवेदना और समान व्यवहार करें । कानून का शासन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और उसे बनाए रखना हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है तथा संकल्प ले कि अपने शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे, अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएँगे और जनपद को कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और विकास के मामले में प्रदेश में आदर्श बनाएँगे ।

इस कार्यक्रम के पश्चात तिरंगा यात्रा काआयोजन किया गया।जिसमें एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त पुलिस अधिकारी तथा 500 आरक्षियों द्वारा शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *