पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में देशभक्ति के रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

इटावा।पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के गीतों नारों और तिरंगे के रंगों से सराबोर हो उठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं जिनमें देशभक्ति गीत समूह नृत्य कवितापाठ भाषण नाट्य मंचन और स्किट शामिल थे सभी कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों के मन में देश के प्रति गर्व और प्रेरणा की भावना जगाई।

 

समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चंद्र यादव द्वारा ध्वजारोहण और सभी शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया पूरे वातावरण में वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे गूंज उठे।

इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद एवं प्रोत्साहन देने के लिए एस के सैनी अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी इटावा निगम जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे साथ ही रोहित यादव प्रबंधक ज्ञानस्थली स्कूल हरदोई भी विशेष अतिथि के रूप में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की उमंग अनुशासन और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं बल्कि आत्मविश्वास टीमवर्क और सामाजिक जिम्मेदारी का भी विकास करते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन अंशुल मैडम की देखरेख में वरुण अग्निहोत्री 11 एवं श्रेयांश 11 ने किया विद्यालय के शिक्षकों फरमान सर कामिनी अदिति ने कार्यक्रमों को तैयार करवाया अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाकर समारोह का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *