इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबर सिंह कॉलोनी में एक 5 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप कहीं से आकर घर के बाथरूम में रखे एक ड्रम के पीछे छिपकर बैठ गया था जिसके बाद जैसे ही घर की महिला बाथरूम में गई तो बड़ा सांप देखकर बेहद डरकर तेजी से बाहर भागी और घरवालों को सांप के अंदर दिखाई देने की सूचना दी।

जब गृहस्वामी अवनीश कुमार ने सांप को ड्रम के पीछे बैठे देखा तो उन्होंने डायल 112 पर पुलिस से संपर्क किया। सांप के रेस्क्यू के लिए फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और जब पुलिस ने भी स्नेक बाइट हेल्पलाइन नंबर 7017204213 पर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी से सम्पर्क किया तब
डॉ आशीष ने मौके पर जाकर बाथरूम का दरवाजा खोलकर उस 5 फीट लम्बे सांप को वहीं मौके पर ही बड़ी ही सावधानी के साथ पकड़ लिया तब कहीं जाकर सभी घरवालों ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यू के इस अवसर पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी से एसआई नितिन चौधरी,एसआई संत कुंतल,एसआई अरविंद यादव,कांस्टेबल संसार सिंह मौके पर उपस्थित रहे ।
मौके पर उपस्थित सभी घरवालों को जानकारी देते हुए डॉ आशीष त्रिपाठी ने बयाया कि, यह एक 5 फीट लम्बा घोड़ा पछाड़ सांप था जिसका जन्तु वैज्ञानिक नाम प्त्यास म्यूकोसा है इसमें किसी प्रकार का कोई विष ही नही पाया जाता है । उन्होंने सभी मोहल्ले वालों से भी अपील की कि कभी भी किसी भी जहरीले सर्प (कोबरा या करैत) के काटने के बाद बिलकुल भी घबराना नही है बस हल्का सा बंध लगाकर जल्द ही जिला अस्पताल (मोतीझील) के इमरजेंसी वार्ड कमरा नम्बर 3 में जाकर एंटीवेनम ही लगवाना चाहिए लेकिन कोबरा या करैत के दंश के बाद कभी भी किसी झाड़ फूंक या अंध विश्वास में आकर रोगी का कीमती समय बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए।
भविष्य में इटावा बनेगा पूर्ण सर्पदंश मुक्त जनपद
जनपद में पिछले 8 वर्षों से संस्था ओशन के माध्यम से सर्पदंश जागरूकता अभियान चला रहे सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी का एक बड़ा सपना है कि,आने वाले भविष्य मैं जनपद इटावा उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से सर्पदंश मुक्त जनपद के नाम से भी पहचाना जाए इसी क्रम में डॉ आशीष जनपद इटावा की जनता की बहुमूल्य जान बचाने के साथ साथ अब तक हजारों वन्यजीवों को भी उनके प्राकृतवास में सुरक्षित रिलीज कर उन्हें जीवन दान दे चुके है। डॉ आशीष के जागरूकता के अथक प्रयासों के उपरान्त अब जनपद इटावा की जनता सर्पदंश से भयमुक्त हो चुकी है साथ ही उनकी संस्था ओशन द्वारा चलाए जा रहे विशेष सर्पदंश जागरूकता अभियान से प्रेरित और जागरूक होकर लोगो ने अब किसी भी प्रकार के वन्यजीवों को मारना भी छोड़ दिया है।
सर्पदंश जागरूकता अभियान और स्नेकबाइट हेल्पडेस्क से आ चुका है बड़ा बदलाव
इटावा जनपद में सर्पदंश जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद से अब एक बहुत ही बड़ा बदलाव भी आ चुका है कि,अब लोग सांप काटने के बाद झाड़ फूंक न करवाकर सीधे जिला अस्पताल जाकर इलाज कराने लगे है यह एक बहुत बड़ा सामाजिक बदलाव भी है।
अब से पूरे जनपद में कहीं भी सर्पदंश होने के बाद लोग डॉ आशीष को उनके स्नेकबाइट हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर सूचना देने लगे है जिसके बाद सर्पदंश की सही पहचान कर रोगी को जल्द से जल्द तत्काल अस्पताल पहुंचने में लगातार मदद भी मिल रही है जिससे राज्य सरकार द्वारा घोषित राज्य आपदा को जनपद में कम करने में महत्वपूर्ण मदद भी मिल रही है और इस हेल्पलाइन से लोगों का अमूल्य जीवन बचाने के साथ साथ सरकार का 4 लाख रुपए का बड़ा राजस्व भी बच रहा है।
