जसवंतनगर।चौ. सुघर सिंह वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।स्कूली बच्चों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीतों,इंटर हाउस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रस्तुतीकरण और स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं विविध सांस्कृतिक परिधानों की अद्भुत झलक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।संस्था एमडी अनुज मोंटी यादव ने बच्चों को जीवन में स्वतंत्रता दिलाने वाले महान व्यक्तियों के योगदान और उनके त्याग के बारे में प्रेरणादायक बातें बतायी साथ ही उन्होंने चौ. सुघर सिंह वर्ल्ड स्कूल की शिक्षा पद्धति, अनुशासन और समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि बच्चों के नैतिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। श्री यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया।
विद्यालय प्रधानाचार्या ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व उद्देश्य के साथ ही बच्चों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विष्णु दयाल, पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस के.ए., गौरव भदौरिया, मनीष चौधरी सहित विद्यालय का समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।
