(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवन्तनगर/इटावा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 79वां स्वतंत्रता दिवस पी.एम.श्री प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह एवं तहसीलदार नेहा सचान ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों के साथ पर्व की खुशियाँ साझा कीं। एसडीएम ने विद्यालय परिसर के वातावरण व व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। तहसीलदार ने बच्चों को फूलों की बगिया की उपमा देते हुए गले लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया और विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रधानाध्यापक विशुन सिंह ने अभिभावकों को पी.एम. श्री विद्यालय की विशेषताओं से अवगत कराते हुए कहा कि आने वाले समय में यहां के बच्चे नवोदय जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त करेंगे। सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार ने राष्ट्रीय पर्व पर कविता पाठ कर बच्चों को अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी, वहीं संजीव सिंह ने तकनीकी शिक्षा और संस्कारपूर्ण मूल्य शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव त्रिपाठी ने की और संचालन पंकज कुमार ने किया।
इस अवसर पर नीरज बाबू, उमेश शर्मा, एस.एम.सी. अध्यक्ष विनीता, रसोईया एवं सहायिका, कार्यकत्री, एजुकेटर खुशबू यादव तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर देश की आज़ादी और एकता की रक्षा का संकल्प लिया।
