संत विवेकानंद ने ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम,गोल्ड एवं ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सी बी एस ई नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जगह बनाई

इटावा – शैक्षिक नतीजों के साथ साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सी बी एस ई ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड एवं ब्रॉन्ज मैडल जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर संस्था के साथ ही इटावा जनपद का नाम रोशन किया।

16 से 19 अगस्त तक प्रतापगढ़ के न्यू एंजल्स सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में आयोजित सी बी एस ई ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई! बाक्सिग चैम्पियनशिप में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 150 स्कूलो के 600 बालक और बालिकाओं ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया।

प्रतियोगिता में संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के छात्र राजपाल कक्षा 10 A अंडर 17 (वेट कैटेगरी 57-60) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिहार के एल वी एन एस टी स्कूल के खिलाड़ी प्रलभ कुमार को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा में होने वाली सी बी एस ई नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई।

वही संस्था के दूसरे छात्र देवांश सिंह 10 A अंडर 17 वेट कैटेगरी (46-48) ने प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जीता।

मैडल जीतने वाले छात्रों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र राजपाल, ब्रॉन्ज मैडल विनर देवांश सिंह के साथ ही प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र अंशदीप एवं प्रणव बंसल को मैडल एवं माला पहनाकर छात्रों को सम्मानित किया! प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि नामुमकिन कुछ नहीं है जिस तरह इन विजयी छात्रों ने ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतकर संस्था के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया है इसके पीछे इन छात्रों एवं इनके प्रशिक्षक जी एस गुप्ता के कठिन परिश्रम का परिणाम आपके सामने है! उन्होंने कहां कि सफल होने के लिए प्रत्येक छात्र छात्राओं को बड़े सपने देखने चाहिए फिर उन सपनों को सच करने के लिए निरंतर कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है जिसके बाद ईश्वर की कृपा भी निरंतर मेहनत करने वालों के साथ होती है।

ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर संस्था के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने भी विजयी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे छात्रों के बॉक्सिंग प्रशिक्षक एवं संस्था के वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम गुप्ता का भी अहम योगदान रहा जिनके सानिध्य में रहकर छात्रों ने प्रतियोगिता के लिए कठिन प्रशिक्षण हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *