चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज को मिली M.Sc. नर्सिंग की मान्यता

जसवंतनगर (इटावा)।चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज ने नर्सिंग शिक्षा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए M.Sc. Nursing (एम.एससी. नर्सिंग) स्पेशियलिटी की शुरुआत कर दी है। इस कोर्स के तहत विभिन्न विशेषताओं—जैसे मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, पीडियाट्रिक नर्सिंग, ऑब्स्टेट्रिक एवं गायनेकोलॉजिकल नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग तथा मेन्टल हेल्थ नर्सिंग—में सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।

यह इटावा ज़िले का पहला और एकमात्र M.Sc. Nursing कॉलेज है, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज आकर सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया का Stray Round Counselling 24 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।

संस्था के प्रबंध निदेशक श्री अनुज “मॉन्टी” यादव ने कहा कि—
“हमारा उद्देश्य नर्सिंग शिक्षा को उच्च स्तर तक पहुँचाना है ताकि हमारे विद्यार्थी देश और विदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। एम.एससी. नर्सिंग की शुरुआत से छात्रों को शोध, नेतृत्व और उन्नत क्लिनिकल प्रैक्टिस में नए अवसर मिलेंगे। हमें विश्वास है कि हमारे संस्थान से निकलने वाला हर छात्र न केवल नर्सिंग पेशे का गौरव बढ़ाएगा बल्कि समाज की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा।”

संस्था की डायरेक्टर श्रीमती रीमा शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि—
“एम.एससी. नर्सिंग कोर्स की शुरुआत हमारे संस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस कोर्स से विद्यार्थियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की समझ, रिसर्च की क्षमता और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिलेगा। हमें विश्वास है कि यह कोर्स हमारे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करेगा।”

कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि यह कदम न केवल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा बल्कि इटावा और आसपास के जिलों के लिए भी स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा।

इस अवसर पर स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव, ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. संदीप पांडेय, श्री सुरेन्द्र शर्मा एवं श्री मनीष चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *