जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा नव्या ने नीट 2025 के घोषित परिणाम में सफलता अर्जित करते हुए केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा नव्या को मेडिकल की पढ़ाई में उच्च कोटि का मेडिकल शिक्षण संस्थान राजकीय कोएजुकेशन ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज औरैया में प्रवेश मिला है। नव्या के पिता सुरजीत सिंह पेशे से एक शिक्षक हैं जबकि माता गृहिणी हैं। नव्या ने बिना किसी कोचिंग के प्रतिदिन 7-8 घंटे स्वध्ययन कर यह सफलता हासिल की।नव्या ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया। संस्था के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने छात्रा नव्या की इस सफलता पर मिठाई एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की और देश और समाज हित में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि नव्या की यह उपलब्धि से बच्चे प्रेरणा लेंगे और मेहनत करेंगे तो निश्चित ही उनका भी सिलेक्शन होगा। स्वधा हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ.अंजली यादव ने भी नव्या को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। नव्या की इस सफलता से कालेज परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
बिना कोचिंग के नव्या का एमबीबीएस में हुआ चयन: चौ.सुघर सिंह इंटर कॉलेज परिवार व क्षेत्र में दौड़ी हर्ष की लहर
