(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। झीला गांव के निकट नहर में मगरमच्छ देखे जाने का दावा किया गया है। ग्रामीणों का कहना है इसी तरह का अन्य मगरमच्छ भी पहले देखा गया है। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
गोविंद सिंह, ध्रुवेश सिंह, साहब सिंह, भारत सिंह, संतोष, पिंकी, जयनारायण आदि ने वीडियो दिखाते हुए दावा किया है कि नहर में पहले भी इसी तरह के मगरमच्छ को देखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह नहर की रेत में मगरमच्छ लेटा हुआ था फिर कुछ देर बाद वह नहर में प्रवेश कर गया। नहर के इस ओर घाट पर ग्रामीण अपनी भैंसों को पानी पिलाने व नहलाने तथा गोबर के तसले आदि धुलने जाते रहे हैं कभी कभार बच्चे नहर में नहाने भी पहुंच जाते थे किंतु अब डर के कारण उस घाट पर नहीं जा रहे हैं। हालांकि अभी तक मगरमच्छ ने किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है। किंतु ग्रामीणों में अब दहशत व्याप्त है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाए।
झीला गांव के निकट नहर में मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
