इटावा। उत्तर प्रदेश रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन यूपीएमएसआरए द्वारा आज आईएमए हॉल पक्का तालाब में एक विशेष कार्यक्रम इकाई का बार्षिक अधिवेशन सम्पन हुआ जिसमे अभिषेक दुबे उर्फ ‘हीरा’ अध्यक्ष पद पर चुने गये। सुनील शर्मा इकाई के सचिव नियुक्त हुये साथ ही रवि चौहान उपाध्यक्ष प्रशान्त तिवारी उपाध्यक्ष और साहसचिव के पद पर कुलदीप अवस्थी, अजय शर्मा और कोषाध्यक्ष के लिये अमित पाठक निर्वाचित हुये।
साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर कुलदीप गुप्ता, अनुकरण पाल सिंह शिवम लिपाठी मोहित अवस्थी, आशीष श्रीवास्लवे, अर्पित चौहान, अमन दिवेदी दीपक लिमी सुनील अग्निहोती को चुना गया. अरविन्द तिवारी प्रर्वेक्षक के तौर पर UPMSRA STAT से उपस्थित रहे।
सभी सम्मानित पदाधिकारियो को समस्त सदस्यों ने सम्मानित किया।
