इटावा । आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इटावा की केंद्रीय कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कैदियों की बैरक, भोजनालय और अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण से जेल में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
