श्रीमती मूर्ति देवी इंटर कॉलेज में जागरूकता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ सम्पन्न

सैफई।सामाजिक वानिकी प्रभाग,जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति इटावा के संयुक्त तत्वाधान मे जागरूकता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मूर्ति देवी इंटर कॉलेज वघुइया सैफई मे किया गया।
विद्यालय डायरेक्टर दिनेश चंद ने बताया कि प्लास्टिक में कुछ बड़ी कमियां हैं जो हमें इसके उपयोग पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर रही हैं। प्लास्टिक कचरा भूमि, महासागरों, समुद्रों और नदियों में कूड़े के रूप में जमा हो जाता है। प्लास्टिक के सबसे छोटे कण भी जानवरों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

जेआरएफ डॉ.संगीता ने बताया कि ई-कचरा उन इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों का समूह को बोलते है मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं शामिल हैं, जो तेजी से बदलती तकनीक और कम जीवनकाल के कारण बड़ी संख्या में पैदा हो रहे हैं ई-कचरा पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है क्योंकि इसमें भारी धातुएं और हानिकारक रसायन होते हैं, जो मिट्टी, वायु और जल को प्रदूषित करते हैं. इसके प्रबंधन के लिए कड़े कानूनों, जिम्मेदार खपत, पुनर्चक्रण और सार्वजनिक जागरूकता की आवश्यकता है।

डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रदूषण एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है जो हम सभी को प्रभावित करती है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अनुचित निपटान से मृदा, जल और वायु प्रदूषण हो सकता है, साथ ही मनुष्यों और पशुओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी पैदा हो सकता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता देवी, दुर्गेश कुमार,देवांश यादव, प्रदीप कुमार एवं अनुज तिवारी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *