(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ।
उद्घाटन प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों की 18 टीमों ने भाग लिया, जहाँ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। क्रीड़ाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। स्कोर एवं टाइमकीपर की जिम्मेदारी रामगोपाल वर्मा व अमर बहादुर यादव ने निभाई। सहयोगी के रूप में डॉ. अनिल पोरवाल, संदीप कुमार और वंदना चौधरी सक्रिय रहे। प्रतियोगिता का संचालन राधाकृष्ण ने किया। निर्णायक मंडल में जगदीश गौतम, राणा यादव, मनोज कुमार यादव, विमल कुमार, रामनरेश, अनिल कुमार, आशीष यादव, सुमित तथा इंद्रपाल सिंह शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह और प्रधानाचार्य करतार सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।
जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न
