भरथना नगर पालिका बोर्ड बैठक में पूर्व कार्यकाल के घोटालों का छाया मुद्दा

विजेन्द्र तिमोरी 

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद के सभागार में चैयरमेन अजय कुमार यादव गुल्लू की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने विगत बोर्ड बैठक की कार्यवाही व विगत माह के आय-व्यय को पढ़कर सुनाया गया।

मंगलवार को आयोजित उक्त बैठक के दौरान विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने वार्डोें में सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण,पेयजल व्यवस्था एवं अन्य मुददों को भी उठाया गया एवं सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से न होने के कारण शिवा यादव व नूरबानो व अन्य सभासदों के ने सफाई कर्मचारी रंजीत,रमेश चन्द्र व अन्य के विरूद्ध कार्यवाही करने का प्रस्ताव रखा,साथ ही नगर में अतिक्रमण की समस्या से आम जनमानस को आवागमन में काफी असुविधा के सम्बन्ध में भी प्रस्ताव रखा गया तथा टीम तैयार कर जनहित में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाये।

सभासद नूरबानो व शिवा यादव ने यह प्रस्ताव भी रखा गया कि पूर्व में पिछले कार्यकाल वर्ष 2019 से 2022 तक नगर पालिका परिषद भरथना को पं. दीनदयाल उपाध्याय,15वॉं वित्त आयोग आदि में काफी धनराशि प्राप्त हुई थी, जिनके टेण्डर की कार्यवाही भी की गई थी,पूर्व में 5 नलकूपों को लगाने एवं कई सड़कों,पार्क व नालों को बनवाने के टेण्डर भी हुये थे, परन्तु अभी तक कार्य नहीं कराये गये है एवं कई कार्य धरातल पर नहीं हुये है। जिससे आम-जनमानस में पालिका व शासन की छवि खराब हुई है। ऐसी स्थिति में इसकी जांच करायी जानी आवश्यक है। नगर में लगी हुई हाईमास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब पड़ीं हैं,जिन्हें ठीक कराया जाये। सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाये और रेलवे स्टेशन के समीप नाला व मिडिल स्कूल पार्क भी बनवाया जाये। इसके साथ ही पालिका की आय बढ़ाने के लिये भी प्रस्ताव किया गया और जो नयी योजनायें शासन से संचालित है, उनकी भी कार्य योजना तैयार की जाये और शासन को प्रेषित की जाये।

आवश्यकतानुसार पेयजल, पथ-प्रकाश व सफाई से सम्बन्धित आवश्यक सामिग्री क्रय किये जाने, खराब वॉटर कूलर व स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराये जाने,कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही एवं सभासदगणों के नाम से वार्डो में बोर्ड लगवाने,आवश्यक पुलिया मरम्मत,निर्माण कराने का प्रस्ताव भी रखा गया। पालिका बोर्ड बैठक में अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र के अलावा सभासदगण सीमा,मीरा देवी,रीना,सुनील कुमार, नीतेश कुमार,चॉंदनी, वीरेन्द्र,पूजा देवी,गीता देवी, आलोक यादव,नीरज, भीखम सिंह,राममूर्ति,रीना देवी,राजीव कुमार,आरती यादव,प्रमेन्द्र कुमार,रोहित भंसाली,प्रबल कश्यप, सुशील पोरवाल,किरन, रेखा देवी एवं पालिका कर्मी प्रधान लिपिक राजेन्द्र कुमार,आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,राहुल त्रिपाठी, अरविन्द रावत,महेन्द्र पाल सिंह,अशोक यादव,अतुल कुमार शाहिद खान,मोहित यादव सहित समस्त पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *