भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला नया साम्हों में बीती शाम करीब 6 बजे 85 वर्षीय वृद्ध किसान छोटेलाल यादव पुत्र पुत्तूलाल यादव के परिजनों उस समय कोहराम मच गया जब छोटेलाल यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना परिजनों को मिली।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा है।
ग्रामीण समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि वृद्ध किसान छोटे लाल यादव बीते दिन शिकोहाबाद से अपनी दबाई लेकर ट्रेन से साम्हों रेलवे स्टेशन पर उतर कर रेलवे लाइन किनारे किनारे अपने गांव की ओर जा रहे थे,इस बीच रेलवे ट्रैक स्थित पुलिया के निकट जैसे ही वृद्ध किसान पहुंचे इसी बीच अप रेलवे लाइन पर कानपुर से टूंडला की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गुजर गई जिसकी चपेट में आने से किसान छोटेलाल की मौत हो गई।
ट्रेन की चपेट से वृद्ध रेल यात्री किसान की मौत
