सैफई,इटावा।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में आज माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कंटीन्यूअस रिनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (सीआरआरटी) यूनिट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि “सीआरआरटी एक जीवनरक्षक प्रक्रिया है, जो गंभीर रूप से बीमार एवं गुर्दे की समस्या से जूझ रहे मरीजों को धीमी डायलिसिस प्रक्रिया के माध्यम से बेहतर उपचार प्रदान करेगी।
जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार ने बताया कि यह मशीन विशेष रूप से उन रोगियों के लिए डिज़ाइन की गई है जिनका रक्तचाप एवं हृदय की स्थिति स्थिर नहीं रहती। यह रक्त को फ़िल्टर कर विषैले तत्वों को हटाने में मदद करती है और गंभीर मरीजों के उपचार प्रबंधन की अहम कड़ी है।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत, संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार,चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ एसपी सिंह सहित विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
