जयपुर-बनारस डबल डेकर बस इटावा में दुर्घटनाग्रस्त, 30 यात्री घायल

इटावा।गुरुवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच जयपुर से वाराणसी जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए।


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
​हादसे की सूचना मिलते ही इकदिल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को इटावा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।


घायलों को देखने अधिकारी मौके पर पहुंचे
​घटना की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसडीएम विक्रम सिंह राघव जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायल यात्रियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा, क्षेत्राधिकारी (एसपी सिटी) अभयनाथ त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। उनकी देखरेख में नेशनल हाईवे पर लगे जाम को हटवाकर यातायात को फिर से बहाल किया गया।


आखिर कैसे हुआ हादसा ?
​यात्रियों के अनुसार, बस का ड्राइवर करीब 10 मिनट पहले ही एक पेट्रोल पंप पर बदला गया था। ड्राइवर बदलने के कुछ ही समय बाद, बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। दुर्घटना के समय सभी यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोगों ने शीशे तोड़कर बाहर निकलना शुरू किया। कुछ यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *