हाईटेंशन तार की चपेट से झुलसे युवक की हुई मौत

विजयेंद्र तिमोरी 

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गुदे में गुरुवार की सुबह प्रदीप यादव उर्फ लऊआ के परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब विगत माह की 26 अगस्त को हाई टेंशन विद्युत तारों की चपेट में आने से उनका बड़ा बेटा आशू बुरी तरह झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसका जिला चिकित्सालय और फिर सैंफई के बाद लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था,इलाज के दौरान गुरुवार को घटना के दसवें दी आशू की दुखद मौत हो गई।
आपको बतादें भरथना कोतवाली के सामने स्थापित 220 पावर हाउस के समीप सड़क किनारे स्थित एक बिल्डिंग मेटेरियल दुकान की बाउंड्री के ऊपर ख़डा युवक आशू हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे आशू गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुआ था।
शाम करीब 5 बजे ग्राम नगला गुदे निवासी आशू खड़े होकर जानवरों को चरा रहा था। उसी दौरान वहीं पास से गुजर रही झूलती हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में अचानक वह आगया था और एक तेज आवाज के साथ आग का गोला बनकर बाउंड्री से नीचे आ गिरा। तभी वहां मौजूद आसपास के लोगों ने आनन फानन में करंट की चपेट में आये आशू को उपचार के लिये मौके पर 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया,जहां से सैंफ़ई और फिर कानपुर के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां घटना के दसवें दिन गुरुवार को इलाज के दौरान आशू की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *