भर्थना। शिक्षक दिवस के अवसर पर जयोत्री अकैडमी एवं जयगोपाल इण्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उ.मा. विद्यालय, रमायन के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण, वरिष्ठ शिक्षक कैलाश नारायण शुक्ला एवं राजेन्द्र यादव को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा अखंड ज्योति प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं तृषा, चाहत, ओजस्वी, शिवांशी, तान्या और रूही ने मधुर गायन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य योगेन्द्र नाथ मिश्र ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञानदाता ही नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देने वाले पथप्रदर्शक भी हैं। उनके मार्गदर्शन से ही राष्ट्र की नींव मजबूत होती है।”

इसके उपरांत सभी अतिथियों ने शिक्षकों को प्रेरणास्पद शब्दों एवं आशीर्वाद से विभूषित किया। विद्यालय की संस्थापक एवं अध्यक्षा तथा भर्थना की पूर्व चेयरमैन श्रीमती नीता पोरवाल ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि “भारतीय प्राचीन शिक्षा व्यवस्था ने गुरु को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया है। आज नई शिक्षा नीति में भी गुरु-शिष्य संबंध को और प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता है, ताकि भावी पीढ़ी संस्कार और विज्ञान दोनों में समृद्ध हो।”
विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज पोरवाल ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। नई चुनौतियों के बीच भी यदि शिक्षक अपनी निष्ठा और समर्पण बनाए रखते हैं तो शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य सफल होता है।”

इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव, बृजराज तिवारी, देशदीप यादव आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “जयोत्री अकैडमी सदैव अपने गुरुओं के सम्मान और उनके आदर्शों के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रही है। हम सबको मिलकर शिक्षा की ज्योति को और प्रखर बनाना है।”
कार्यक्रम का संचालन आशीष दीक्षित एवं अश्वनी यादव ने किया। इसे सफल बनाने में संगीत प्रशिक्षक अनुज कुशवाह, अमित तिवारी, सुमित यादव, रवि, रिशब राठौर, राजीव और राहुल यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
