श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्रद्धाभाव से सम्पन्न हुई अनंत चतुर्दशी

(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल अभिषेक एवं शांति धारा से हुआ, जिसे श्रद्धालु अतिशय जैन ने संपन्न कराया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में विविध धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे विशेष पूजा हुई
इस अवसर पर उत्तम ब्रह्मचर्य व्रत का महत्व प्रतिपादित किया गया तथा वासुपूज्य भगवान के निर्वाण कल्याणक महोत्सव का निर्वाण लाडू अर्पित किया गया श्रद्धालुओं ने गहन श्रद्धा से अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया।
विद्वान श्रेयास जैन ने उत्तम ब्रह्मचर्य पर प्रवचन देते हुए कहा कि सच्चे ब्रह्मचर्य का पालन तभी संभव है, जब प्रत्येक नारी को माँ-बहन समान समझा जाए। इसी भावना से जीवन शुद्ध और पवित्र बन सकता है।
दिनभर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। सभी ने भगवान के चरणों में आस्था अर्पित कर धर्मलाभ प्राप्त किया। वातावरण मंगलाचरण और भक्ति गीतों से गूंजता रहा। इस दौरान जैन भक्तो ने उपवास किया किसी ने एकासान तो किसी ने निर्जला जैसे व्रत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *