(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। भारतीय किसान यूनियन की कोर कमेटी की बैठक सिसहाट रोड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी 22 सितंबर 2025 को फर्रुखाबाद में होने वाली किसान–मजदूर महापंचायत को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पंचायत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जसवंतनगर तहसील से किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
बैठक में नवीन गल्ला मंडी में पल्ला व्यवस्था, कंप्यूटर कांटे एवं जबरन लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटरों के विरोध के साथ ही डीएपी खाद की समस्याओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रमुख जिला प्रवक्ता दुर्वेश, जिला महासचिव चंद्रदीप, जिला अध्यक्ष शैलम सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष नसीम सिद्दीकी, तहसील उपाध्यक्ष मनोज कुमार, तहसील महासचिव मुनेश सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अंत में उपस्थित पदाधिकारियों ने एक स्वर में जय जवान जय किसान का नारा लगाया।
भारतीय किसान यूनियन की कोर कमेटी बैठक संपन्न हुई
