जसवंतनगर,इटावा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में नोडल अधिकारी के रूप में पहुंचीं पीसीएस दीप शिखा ने कहा कि बूथ स्तर पर लंबित पड़े फार्म 6,7 और 8 का हर हाल में समय से सत्यापन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ घर-घर जाकर लंबित फार्म भरवाएं और निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे अहम आधार है और इसमें ढिलाई गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
बैठक में मौजूद एसडीएम कुमार सत्यम जीत और तहसीलदार नेहा सचान ने भी बीएलओ को जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर की जाने वाली जांच में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित लेखपाल और अन्य कर्मचारियों को भी हिदायत दी गई कि चुनाव संबंधी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और किसी भी परिस्थिति में कार्य अधूरा न छोड़ें।
बैठक में यह भी तय किया गया कि हर बूथ पर नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और लंबित फार्म की स्थिति की जानकारी सीधे एसडीएम कार्यालय को दी जाएगी।
विधानसभा-पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
