मजदूर की संदिग्ध मौत से सनसनी:जांच में जुटी पुलिस

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असफपुर में मंगलवार की सुबह 6 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब पिछले कई दिनों से घर में पीटे जा रहे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,जबकि ग्रामीणों ने मजदूर को पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है,और घटना से पूर्व मारपीट का वीडियो सार्वजनिक किया है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को फांसी लगाकर आत्महत्या करना स्वीकारा है। फिलहाल पुलिस ने बगैर फॉरेंसिक फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम असफपुर में रिटायर्ड फौजी सुरेन्द्र सिंह यादव अपने पुत्र अदीप सिंह उर्फ पिंटू 45 वर्ष पुत्र बधू रूबी देवी यादव,नातिन कु.स्नेहा 16 वर्ष,कु.स्वेता 13 वर्ष और इकलौता सबसे छोटा नाती पियूष 10 वर्ष के साथ रहता है।
घटना स्थल पर ग्रामीणों ने मृतक अदीप सिंह यादव उर्फ पिंटू को कृषि मजदूरी कर अपने परिजनों का भरण पोषण करना और शराब का नशा करने का आदी बताया। जिसको लेकर परिजन उसका आए दिन अपमान करते और जमकर मारपीट करते थे जिसका ग्रामीणों ने मौत से पूर्व मजदूर पिंटू की बेरहमी से मारपीट का वीडियो सार्वजनिक किया है।
ग्रामीणों की मानें तो पिंटू की संदिग्ध मौत से पहले उक्त मामले में पुलिस कई बार आई लेकिन कोई ठोस हल नहीं कर सकी जिसके कारण मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस चाहती तो डॉग स्कॉर्ट फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आदि टीम बुलाकर गहन जांच करवा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया घटना स्थल की पुलिस ने जांच पड़ताल कर ली है और घटना के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा प्रार्थना मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *