जसवंतनगर,इटावा। आगामी रामलीला महोत्सव को लेकर लंका भवन स्थित मंच पर श्री रामलीला समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक में अधिकारीगण के अलावा समिति के पदाधिकारीगण,व्यापारी प्रतिनिधि और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उक्त बैठक में रामलीला मंचन की रूपरेखा, कलाकारों की तैयारी,झांकी एवं धार्मिक कार्यक्रमों के क्रम निर्धारण पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही,मैदान में मंच सज्जा,ध्वनि व्यवस्था और दर्शकों के बैठने की सुविधा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने समिति और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर पालिका समय रहते मैदान की साफ-सफाई,पेयजल आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था पूरी करे। पुलिस विभाग को रामलीला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, यातायात नियंत्रण और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने कहा कि रामलीला समिति नगर की परंपरा और आस्था को बनाए रखते हुए बेहतर मंचन व व्यवस्था करने के लिए संकल्पबद्ध है।
व्यवस्थापक अजेंद्र सिंह गौर ने बताया कि इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से रामलीला का आयोजन भव्य और आकर्षक रूप में किया जाएगा।
इसी दौरान राजीव माथुर ने सुझाव दिया कि बड़े चौराहे पर जाम की स्थिति को काबू में रखने के लिए होमगार्ड की नियमित ड्यूटी लगाई जाए, जिससे यातायात सुचारू बना रहे।
अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए आयोजन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।
रामलीला मंचन के समय सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम
