सामाजिक सदभाव और शांति से मनाएं त्यौहार कोई नई परंपरा डालने पर नहीं मिलेगी अनुमति

जसवंतनगर,इटावा। आगामी नवरात्रि,दुर्गा पूजा,दशहरा और विश्वविख्यात मैदानी रामलीला महोत्सव को लेकर बुधवार को थाना सभागार में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमें अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,सीओ आयुषी सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बिजली,पानी और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने नागरिकों और आयोजकों से अपील की कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं तथा धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। एसपी सिटी ने जुलूसों के मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा नई परंपरा शुरू न करने की हिदायत दी।एसडीम कुमार सत्यम जीत ने सभी से प्रेम भाव से त्योहार मनाने की अपील की।कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

अधिकारियों ने आयोजकों को झांकियों की ऊंचाई, डीजे की तेज ध्वनि और अशोभनीय प्रदर्शन से परहेज करने की हिदायत दी।सीओ आयुषी सिंह और थाना प्रभारी संजय सिंह ने आश्वस्त किया कि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस चाक-चौबंद रहेगी। साथ ही नागरिकों से सहयोग करने और किसी भी आशंका की स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करने की अपील की।कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी और कठोर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *