शंकर की बारात में देवी-देवताओं के समक्ष भूत-प्रेतों ने किया तांडव नृत्य

विजयेंद्र तिमोरी 

भरथना,इटावा। इष्टदेवों की आकर्षक झाँकियों व काली मण्डल के रोमांचक नृत्य के साथ नगर भ्रमण को निकली देवों के देव महादेव भोले शंकर की बारात के नगरवासियों ने दर्शन कर पूजन अर्चन के साथ अपने आराध्य का गुणगान किया।

श्री रामलीला कमेटी (रजि.) भरथना के तत्वाधान् में सम्पन्न होने वाली 127वें रामलीला महोत्सव का शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ की बारात के साथ शुभारम्भ हो गया। कस्बा के बकेवर रोड स्थित क्षेत्र पंचायत कार्यालय कुँअरा से बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी व कमेटी पदाधिकारियों के साथ हरी झण्डी दिखाकर शिव बारात को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया। इससे पहले आगन्तुक अतिथियों ने मन्दिर परिसर में भगवान भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन व आरती उतारी तथा कमेटी अध्यक्ष रोहित यादव, महामंत्री विनोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी ने आगन्तुक अतिथियों का तिलक वन्दन व पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। बैण्ड बाजों व डीजे की समधुर ध्वनियों के बीच नगर भ्रमण को निकली भगवान शंकर की बारात में आकर्षक साज-सज्जायुक्त महाराज गजानन, वीर हनुमान,राधाकृष्ण,माता सरस्वती,नन्दी महाराज, राम दरबार,साँई बाबा, महिषासुर मर्दनी माँ दुर्गा, खाटूश्याम,सोने की लंका, भगवान भोलेनाथ के विभिन्न स्वरूप आदि सहित करीब आधा सैकडा से अधिक इलैक्ट्रॉनिक झाँकियां आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहीं। वहीं काली मण्डल के कलाकारों के करतब व नृत्यों ने श्रद्धालु नगरवासियों व दर्शकों को रोमांचित कर दिया। भोलेनाथ की बारात कुंअरा से प्रारम्भ होकर राजागंज, मोतीगंज,तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, आजाद रोड,गिरधारीपुरा, सती मन्दिर,मण्डी रोड, पुराना भरथना,बालूगंज होते हुए जवाहर रोड,कृष्णा नगर से होकर नगला राजा स्थित हीरो एजेन्सी पर सम्पन्न हुई। बारात के दौरान विनोद यादव,रज्जन पोरवाल,सत्यप्रकाश यादव, विपिन यादव,अरविन्द भदौरिया,दीपक यादव, बृजपाल सिंह जादौन,रानू यादव,पवन यादव, रामऔतार गुप्ता,सुनील यादव सहित सैकडों कमेटी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *