पहले अधिकारियों का ट्रांसफर होता था, लेकिन अब तो पूरे पहाड़ ही ट्रांसफर हो रहे अखिलेश यादव

इटावा।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इटावा में लायन सफारी पहुंचे और अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाजवादियों का सपना जो नेताजी ने देखा था, वह अब आगे बढ़ रहा है और इस पर और ध्यान देने की जरूरत है ताकि इटावा का नाम दुनिया में रोशन हो सके।
​पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। यादव ने दावा किया कि सरकार जाने वाली है, और लोगों पर अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब सिर्फ 400 दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 बजटों में इटावा को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है।
​यादव ने प्रशासनिक कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इटावा में पहले अधिकारियों का ट्रांसफर होता था, लेकिन अब तो पूरे पहाड़ ही ट्रांसफर हो रहे हैं, और सरकार बदलने पर इन पहाड़ों को बरामद करने की बात भी कही। उन्होंने कानपुर जेल में बंद भू-माफिया अखिलेश दुबे के लिए जेल में जहर तैयार किए जाने का गंभीर आरोप लगाया।
​सरकार की विदेश नीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि विदेश नीति विफल है, और अमेरिका जैसे देशों से संबंध खराब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ और वीजा पर टैक्स जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने भाजपा नेता रेखा गुप्ता के ईवीएम पर दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा खुद मान रही है कि ईवीएम में गड़बड़ी है और इसे हटाया जाना चाहिए।
​यादव ने लखीमपुर में मंत्री और विधायकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दिए जाने के मामले में सरकार पर स्वजातीय का बोलबाला होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी पर बनी फिल्म में सच्चाई को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने आजम खान के जेल में रहने पर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा उन्हें बाहर नहीं आने दे रही है।
​अंत में, उन्होंने कहा कि एनकाउंटर सरकार की असफलता को दर्शा रहे हैं और कानून व कोर्ट को अपना काम करने देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *