इटावा। सर मदनलाल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 5वाँ राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 (आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें) बड़े ही उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर निबंध, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. आशा पाठक, कोऑर्डिनेटर एएमसी एवं प्रोफेसर,फार्माकोलॉजी विभाग, यूपीयूएमएस सैफई उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डॉ कपिल ककटान, डॉ विषेश कुलश्रेष्ठ, डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ रघुल राजा और डॉ सुनील चौधरी भी उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक डॉ. यू एस शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया।
डॉ यू के शर्मा ने कहा कि फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन दवाओं की सुरक्षा एवं रोगियों के समग्र स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कई दवाएँ प्रतिकूल प्रतिक्रिया प्रदर्शित करती हैं जिन्हें पहचानना और रिपोर्ट करना भी अति आवश्यक होता है।
मुख्य अतिथि डॉ. आशा पाठक ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा दवाओं की छोटे से छोटा एडीआर भी रिपोर्ट करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि, एडीआर रिपोर्टिंग फॉर्म को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरकर किस प्रकार एएमसी विभाग, यूपीयूएमएस सैफई में जमा कर सकते है।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा दवाओं की प्रतिकूल प्रतिक्रिया एवं उसकी रिपोर्टिंग पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं में निबंध प्रतियोगिता में अमृता (बी.फार्मा द्वितीय वर्ष)
संभवी (बी.फार्मा द्वितीय वर्ष)
संजय यादव (बी.फार्मा प्रथम वर्ष) भाषण प्रतियोगिता में
कीर्ति यादव (बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष) ऋषभ यादव (डी.फार्मा प्रथम वर्ष) ज़ीशान (डी.फार्मा द्वितीय वर्ष) एवम पोस्टर प्रतियोगिता में गौरी पाठक (बी.फार्मा द्वितीय वर्ष)
सौम्या (डी.फार्मा प्रथम वर्ष)
शैलवी (बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष) विजेता रहीं। सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुकेश पाठक, श्वेता यादव, सुर्यांशु मिश्रा एवं मयंका पाल ने निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्वेता जैन एवं प्रियंका सक्सेना ने किया ।
