चौ० सुघर सिंह नर्सिंग कॉलेज की 8 छात्राओं का अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में हुआ चयन

जसवंतनगर।शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और रोजगारपरक अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। ग्रुप के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की 8 छात्राओं का चयन अपोलो मेडिसिटी, लखनऊ में हुआ है। इस कैंपस सिलेक्शन के बाद छात्राओं और उनके परिवारों के बीच खुशी का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने कॉलेज परिसर में कैंपस ड्राइव आयोजित कर छात्राओं का इंटरव्यू लिया। चयन प्रक्रिया में छात्राओं ने अपने विषय से संबंधित ज्ञान, अनुभव और आत्मविश्वास से साक्षात्कारकर्ताओं को प्रभावित किया। सफल छात्राओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

संस्थान की ओर से बताया गया कि यह नियुक्तियां छात्राओं की मेहनत और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का परिणाम हैं। नौकरी मिलने के बाद छात्राओं के चेहरों पर भविष्य की नई उम्मीदों की चमक साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन प्रो. डॉ. बृजेश चंद्र यादव ने कहा कि, “हमारा लक्ष्य छात्रों को केवल डिग्री दिलाना नहीं, बल्कि उन्हें रोजगार योग्य बनाना है। छात्राओं का अपोलो मेडिसिटी जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल में चयन होना, संस्थान के शिक्षा स्तर और विद्यार्थियों की क्षमता का प्रमाण है।”

ग्रुप के एम.डी. अनुज मोंटी यादव ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, “आज के दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ रोजगार उपलब्ध कराना ही किसी संस्थान की असली सफलता है। हमें गर्व है कि हमारी छात्राएं समाज की सेवा के साथ-साथ अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।”

वहीं, ग्रुप की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने कहा कि, “नर्सिंग पेशा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि मानवीय सेवा का प्रतीक है। हमारी छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें विश्वास है कि वे अपोलो मेडिसिटी में न सिर्फ़ अपनी योग्यता दिखाएँगी, बल्कि दया और सेवा की सच्ची भावना से भी सबका दिल जीतेंगी।”

शिक्षकों ने भी चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि छात्राएं अपोलो मेडिसिटी में अपने कार्य से न सिर्फ़ पेशेवर दक्षता साबित करेंगी बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी परिचय देंगी।

इस उपलब्धि पर पूरे कॉलेज कैंपस में उत्साह और जश्न का माहौल रहा। छात्राओं और उनके परिजनों ने इस सफलता को यादगार बताते हुए कहा कि संस्थान ने उन्हें जो अवसर दिए, वह उनके जीवन की दिशा बदलने वाले साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *