इटावा: नवरात्रि पर्व के पहले दिन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहर के प्रसिद्ध कालीबांह मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में लगे मेले और श्रद्धालुओं के लिए की गई दर्शन व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
एसएसपी ने मंदिर के अलावा नगर के विभिन्न हिस्सों में सजे दुर्गा पंडालों का भी भ्रमण किया और सभी जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित माहौल का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के समय, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण राय और कोतवाल यशवंत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।
