सिस्टम के उत्पीड़न के आगे हारा कर्मचारी नेता राजीव यादव 

इटावा में कर्मचारी हितों की आवाज़ उठाने वाले नेता और नगर पालिका परिषद में वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव ने कथित तौर पर सिस्टम के उत्पीड़न से तंग आकर यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। लगभग 30 घंटे बाद उनका शव यमुना किनारे के गाँव जरहोली से बरामद हुआ, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और तनाव फैल गया है।
एक सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
​राजीव यादव ने आत्महत्या से पहले मुख्यमंत्री को संबोधित दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपने उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए सीधे 5 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

जिसमें नगर पालिका के कुलदीप गुप्ता संटू, ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा, मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, सुनील वर्मा , पूर्व पेशकार अतर सिंह के नाम प्रकाश में आए है।

यादव ने लिखा कि वेतन रोके जाने के कारण वह अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाए और मानसिक व शारीरिक रूप से टूट गए।
​नगरपालिका में शोषण का सिलसिला
​यह पहला मामला नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, 7 जुलाई 2025 को भी मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार ने भी कथित उत्पीड़न से तंग आकर मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी फाइल का आज तक कोई अता-पता नहीं है।
​न्याय की मांग पर अड़े परिजन
​राजीव यादव का शव एसडीआरएफ टीम के अथक प्रयासों के 30 घंटों के बाद जरहोली गाँव के पास से मिला।
​ मृतक के बेटे सिद्धार्थ कुमार यादव ने सीओ सिटी अभय नारायण सिंह से लिपटकर रोते हुए न्याय की गुहार लगाई और कहा कि उनके पिता को 2 साल से प्रमोशन के बदले यातना मिल रही थी।

​परिजनों ने मांग की है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालाँकि, खबर लिखे जाने तक लिखित तहरीर दिए जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
​इस घटना ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने वाली संस्था ही किस प्रकार शोषण और उत्पीड़न का केंद्र बनती जा रही है।
​ परिजन लगातार पुलिस प्रशासन से सुसाइड नोट के आधार पर तत्काल और निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

जिसके चलते नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव के द्वारा यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर चेयरमैन ज्योति गुप्ता,पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू, ईओ संतोष कुमार मिश्रा, रिटायर्ड पेशकार अतर सिंह सेंगर,रिटायर्ड कर्मचारी सुनील वर्मा के खिलाफ थाना कोतवाली में BNS की धारा 108, 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज,

पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *