राजीव यादव आत्महत्या मामले में कर्मचारी संघ ने की आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार को सहायता की मांग

​इटावा। इटावा नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कर्मचारी संघ ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। खराब मौसम के कारण श्रद्धांजलि यात्रा स्थगित होने के बाद, सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत ने यह बात कही।

वार्ता में कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा इस दुखद घटना से हमारा कर्मचारी समाज बहुत ही आहत है जैसे कि पता चला जिला प्रशासन द्वारा कुछ कार्रवाई की गई है लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है इससे अभी हम सभी दुखी हैं हम प्रशासन से अपील करते हैं जिस प्रकार से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस का उद्देश्य है कोई भी अपराधी नहीं रहेगा हमारे कर्मचारी संघ के नेता राजीव यादव को इतना प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली इसलिए हमारी मांग है इस मामले में जो भी आरोपी है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो हमारे पीड़ित परिवार को सहायता मिले आश्रित को नौकरी मिले।
प्रशासन द्वारा कार्रवाई को लेकर उन्होंने बताया जिला प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट हैं लेकिन प्रशासन आरोपियों की गिरफ्तारी की अपनी कार्रवाई जल्द खत्म कर लें वरना हम लोग प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को वाद्य होंगे।


इस दौरान प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्रा प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील यादव जिला अध्यक्ष अरविंद धनगर जिला मंत्री डॉ धर्मेंद्र यादव, प्राथमिक शिक्षा संघ जिलाध्यक्ष विनोद यादव, जिला अध्यक्ष अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ संजीव यादव, प्रीतम भारद्वाज शिवराम सिंह धर्मेंद्र कुमार मनीष चतुर्वेदी सुनील शर्मा राज कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद इटावा के अन्य लोक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *