इटावा। जिले में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार एक बार फिर बड़े पैमाने पर सक्रिय हो गया है। सूत्रों के अनुसार, खनन अधिकारी प्रदीप राज के तबादले की सूचना मिलते ही खनन माफिया तुरंत सक्रिय हो गए, जिसके चलते इकदिल और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों के गांवों में धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन शुरू हो गया है।
बड़े पैमाने पर मशीनरी का उपयोग
खनन माफिया सरकारी नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए भारी मशीनरी का उपयोग कर रहे हैं। दो प्रमुख क्षेत्रों से अवैध खनन की जानकारी सामने आई है:
- इकदिल क्षेत्र (सितौरा): इस इलाके में दो जेसीबी मशीनें, छह डंफर और तीन ट्रैक्टर अवैध खनन और मिट्टी के परिवहन में लगातार लगे हुए हैं।
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र (तोड़ा गांव): यहाँ भी एक जेसीबी, चार डंफर और तीन ट्रैक्टरों का उपयोग कर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है।
यह अवैध कारोबार न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुँचा रहा है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है।
प्रशासन को कराया गया अवगत
इस पूरे मामले को खनन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। सूत्रों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इन खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध रूप से चल रहे खनन पर रोक लगाई जाएगी।
