जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की लंबी कतार देखने को मिली। एसडीएम कुमार सत्यम जीत और एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने समस्याओं को सुना,कुल 18 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से पांच का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण किया जाएगा। समाधान दिवस के दौरान विभागीय अफसरों को निर्देश दिए गए कि किसी भी शिकायत को लटकाया न जाए और प्राथमिकता से उसका निपटारा किया जाए। इस अवसर पर सीओ आयुषी सिंह,तहसीलदार नेहा सचान बीडीओ उदय वीर दुबे,एसडीओ आनंदपाल सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार सहित पुलिस,राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में 18 फरियादियों में 5 को मिला मौके पर न्याय
