सशक्त नारी,समृद्ध प्रदेश” स्लोगन के तहत नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न

इटावा। महिला एवं बाल विकास विभाग,उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” स्लोगन के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मिशन शक्ति 5 जागरूकता अभियान का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र कांधनी में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्मला कुमारी ने बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में समझाया और महिलाओं तथा बच्चों को सुरक्षा,सहायता और कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र,महिला हेल्प डेस्क, महिला बीट,महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, परामर्श केंद्र,मिशन शक्ति कच्छ,एंटी रोमियो स्क्वाड, वूमेन पावर हेल्पलाइन, महिला अपराधों पर पारित कार्रवाई,ऑनलाइन फैमिली काउंसलिंग और महिला साइबर सेल जैसी सेवाओं का विस्तृत परिचय भी दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य व चाइल्ड हेल्पलाइन की कोऑर्डिनेटर कीर्ति गुप्ता और काउंसलर प्रीति यादव भी उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को उनकी सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1090,181,112,1098 भी साझा किए गए। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकार, सुरक्षा उपाय और सहायता सेवाओं व सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, पंचायत सहायक समेत बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं व स्कूली छात्राएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *