इटावा में ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ का भव्य आयोजन, महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा

इटावा। (05 अक्टूबर, 2025) मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ (Run for Empowerment) दौड़ का सफल आयोजन किया गया।

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी (DM) इटावा, शुभ्रांन्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा, बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

​इस दौरान उत्साहपूर्वक दिखी भागीदारी

​दौड़ में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की छात्राओं, एनसीसी (NCC) कैडेट्स और पुलिस मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने अनुशासन और जोश का प्रदर्शन करते हुए समाज को महिला शक्ति और जागरूकता का स्पष्ट संदेश दिया।

​लगभग 2 से 3 किलोमीटर की यह दौड़ रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू हुई और मोतीझील चौराहा, डीएम चौराहा, एसएसपी चौराहा होते हुए पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुई। इस दौरान, क्षेत्राधिकारी नगर, अभय नारायण राय ने स्वयं दौड़ में भाग लेकर सभी प्रतिभागियों का ज़ोरदार उत्साहवर्धन किया, जो विशेष रूप से प्रशंसनीय रहा।

​प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान

​दौड़ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान गिरिशा (टोली नंबर 8), द्वितीय स्थान सोनाली बघेल (टोली नंबर 8) और तृतीय स्थान दीक्षा (टोली नंबर 9) ने प्राप्त किया।

​इन प्रतिभाशाली छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

​इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुबोध गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश्चन्द्र, क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर/लाइन्स आयुषी सिंह, क्षेत्राधिकारी सैफई रामगोपाल शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक, स्कूल शिक्षक और अभिभावकगण उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन और भी प्रेरणादायक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *