जसवंतनगर।फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त चौ. सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज, जसवंतनगर (इटावा) ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है।
हाल ही में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा घोषित बी.फार्मा छठे सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।
कॉलेज का समग्र परिणाम इस वर्ष भी अत्यंत सराहनीय रहा, जो संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतिफल है।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की निष्ठा और विद्यार्थियों की सतत मेहनत का परिणाम है। संस्थान सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
बी.फार्मा छठे सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में 78.4% अंक प्राप्त करने वाले अनिरुद्ध ने प्रथम स्थान, 76.01% अंक प्राप्त करने वाले अभय ने द्वितीय स्थान तथा 76% अंक प्राप्त करने वाली जैनब ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि विद्यार्थियों का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज निरंतर ऐसे शिक्षण वातावरण के निर्माण के लिए कार्यरत है, जहाँ विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान और नैतिक मूल्यों का भी विकास प्राप्त हो सके।
संस्थान भविष्य में भी अपने विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करने और उन्हें फार्मेसी क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
