करवाचौथ पर सुहागिन का उजड़ा सिन्दूर,करंट से घायल से क्लीनर की मौत

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टडा में सुहागिन महिलाओं के इकलौते पर्व करवाचौथ पर उस समय कोहराम मच गया जब महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामनाओं के लिए उपवास के साथ सजने-सबरने में जुटी पड़ी थीं।
इसी बीच गांव निवासी स्व.किशन लाल यादव के परिजनों को उनके इकलौते बेटे संजू यादव उर्फ कल्लू 27 वर्ष की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो जाने की सूचना मिल गई।
मृतक संजू यादव उर्फ कल्लू अपने पिता स्व.किशन लाल यादव का इकलौता पुत्र था, उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में बुरी तरह कोहराम मच गया।


वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचते ग्रामीण क्षेत्र में मातम छा गया और मृतक के मां मिथलेश यादव,पत्नी अंजली यादव अचेत हो गए।
मृतक के चाचा राधे श्याम यादव ने बताया कि गांव निवासी ट्रक चालक राधा मोहन पुत्र रणवीर यादव विगत माह 5 सितंबर को ट्रक पर काम कराने ले गया था,जहां ट्रक चालक राधामोहन ने इटावा नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति से ट्रक निकाल कर भरथना बसरेहर मोड के निकट खडा कर दिया और क्लीनर संजू को ट्रक के ऊपर किसी कार्य से चढ़ाया दिया इस बीच ट्रक के ऊपर से गुजरी 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से संजू बुरी तरह झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मरणासन्न हालत में संजू को इलाज के लिए जेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया,इलाज में सुधार नहीं होने पर ग्वालियर,सैफई,कानपुर, दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज कराया जहां घटना के एक माह बाद 9 अक्टूबर को एम्स में इलाज के दौरान संजू की मौत हो गई। मृतक संजू अपने पीछे दो अबोध पुत्र आरव 4 वर्ष,आर्यन 2 वर्ष,पत्नी अंजली यादव 25 वर्ष और माता सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
घटना के सम्बन्ध में मृतक के चाचा इंद्रपाल यादव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र सौंपकर नामजद नम्बर के ट्रक और चालक के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *