भरथना में संघ का पथ संचलन उत्साहपूर्ण हुआ संपन्न

भरथना,इटावा। भरथना नगर के गिरधारीपुरा बस्ती में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के सभी स्वयंसेवकों ने अनुशासन और देशभक्ति के साथ भागीदारी निभाई। संचलन में स्वयंसेवकों की वेशभूषा, कदमताल और एकजुटता ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया।

पथ संचलन आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल के स्कूल पर संपन्न हुआ। संचलन के समापन अवसर पर इटावा विभाग के शारीरिक शिक्षण प्रमुख मनीष ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर स्वयंसेवकों को संबोधित किया।

मुख्य अतिथि मनीष ने अपने बौद्धिक में संघ के उद्देश्य,संगठन की एकता, समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज के प्रति समर्पण और नैतिकता का प्रतीक है,जो राष्ट्रहित में निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर संघचालक उमाशंकर, सह नगर संघचालक विनोद, विभाग प्रचार प्रमुख अश्वनी, सह कार्यवाह अमित,नगर प्रचारक शिवेंद,सह नगर कार्यवाह गौरव,प्रचार प्रमुख रजत,सहित कई स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *