(अजय बाथम)
इटावा। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत वामा सारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर एक भव्य “दीपोत्सव एवं रंगोली कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा रीना श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं देवी वंदना के साथ किया गया। इस दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं रिक्रूट आरक्षियों ने पूरे परिसर को दीपों से सजाकर आगामी दीपावली पर्व का स्वागत उल्लास एवं श्रद्धा से किया। दीपों की झिलमिलाहट और संगीत की मधुर स्वर लहरियों से पुलिस लाइन का वातावरण भक्ति एवं उत्सव के रंग में रंग गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का संबोधन
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, “पुलिस परिवार ही हमारी असली शक्ति है। दीपोत्सव जैसे आयोजन न केवल उल्लास का प्रतीक हैं, बल्कि यह एकजुटता, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी हैं।”
उन्होंने विशेष रूप से उपस्थित रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। इस आयोजन के माध्यम से पुलिस कर्मियों के परिवारों और नए रंगरूटों के बीच मेल-जोल और समन्वय बढ़ाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे सभी को मिष्ठान वितरण एवं सूक्ष्म जलपान कराया गया।
इस भव्य आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/लाइन सुबोध गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारी गण सहित पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी, रिक्रूट महिला आरक्षी तथा पुलिस परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
