जसवंतनगर,इटावा। ग्राम पंचायत निलाई में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित अध्ययन केन्द्र (लाइब्रेरी) का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर शिक्षा के प्रसार के लिए यह एक प्रेरणादायी कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे अध्ययन केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में पठन-पाठन की रुचि और ज्ञानवर्धन को बढ़ावा देंगे। शुभारम्भ समारोह में उपस्थित ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों ने अध्ययन केन्द्र का अवलोकन किया और इसे ग्राम के विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और विद्यार्थियों को पुस्तक दान करने तथा नियमित रूप से अध्ययन केन्द्र का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि लाइब्रेरी का संचालन नियमितता, पारदर्शिता और जनसहयोग के साथ किया जाए ताकि इसका अधिकतम लाभ छात्रों को मिल सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस प्रकार के अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाने चाहिए, ताकि ग्राम्य क्षेत्र के छात्र-छात्राएँ भी डिजिटल व पुस्तक संसाधनों से जुड़कर शिक्षा में आगे बढ़ सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने लाइब्रेरी का किया शुभारम्भ
