डॉ. संजय निषाद ने मायावती को ‘जननायक’ बताया; सपा पर साधा निशाना

इटावा।उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद आज इटावा के दौरे पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी 

​सपा विधायक रामअचल राजभर द्वारा रामायण और हिंदू धर्म पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े सवाल पर मंत्री डॉ. निषाद ने सधा हुआ बयान दिया। उन्होंने कहा, “किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए। राजनीति में समय और शब्दों का चयन बहुत मायने रखता है। चर्चा हो सकती है, लेकिन सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें कहना उचित नहीं है।”

मायावती की तारीफ करते हुए कहा: “वह जननायक हैं”

​मंत्री संजय निषाद ने बसपा सुप्रीमो मायावती की खुलकर तारीफ की और उन्हें ‘जननायक’ बताया। उन्होंने कहा कि कांशीराम ने दबे-कुचले लोगों के हक में आंदोलन चलाया और शिक्षा-सुरक्षा के लिए एक मिशन खड़ा किया।

​डॉ. निषाद ने मायावती की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “मायावती ने उस सोई हुई कौम को जगाकर सत्ता तक पहुँचाया— वह एक जननायक हैं।”

​उन्होंने योगी सरकार के अच्छे कामों की तारीफ करने पर भी मायावती का स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने कांशीराम ट्रस्ट का पैसा खर्च नहीं किया, लेकिन योगी सरकार ने उसी पैसे को उनके मिशन में लगाया, जो एक अच्छी पहल है। उन्होंने स्पष्ट किया, “जब अच्छा काम हुआ है तो तारीफ करनी ही पड़ेगी।”

सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा 

​इस दौरान मंत्री डॉ. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने आंबेडकरवादी महापुरुषों के नाम बदल दिए और उनके मिशन को कमजोर किया।

​उन्होंने अपनी पार्टी को कांशीराम मिशन का सच्चा अनुयायी बताते हुए कहा, “हम कांशीराम मिशन के लोग हैं, सच्चे आंबेडकरवादी विचारों पर काम कर रहे हैं।”

​आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों में एनडीए और बसपा के बीच संभावित गठबंधन के सवाल पर मंत्री डॉ. निषाद ने सावधानीपूर्वक जवाब दिया।

​उन्होंने कहा, “राजनीति संभावनाओं का खेल है। इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अटकलें लगाई जा सकती हैं, लेकिन सच्चाई तब सामने आती है जब धरातल पर हकीकत बनती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *