बकेवर, इटावा। दीपावली के पावन पर्व पर जहाँ एक ओर लोग अपने घरों को दीपों से सजाने और मिठाइयों से खुशियां मनाने में व्यस्त थे, तो वहीं दूसरी ओर लवेदी थाना प्रभारी प्रीति सिंह सेगर ने अपने हमराही पुलिस बल के साथ मिलकर एक सराहनीय पहल की। उन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों व भट्टो में रह रहे गरीब और असहाय परिवारों के बीच पहुँचकर मिठाई,पटाखे व मोमबत्तियाँ और दीपक वितरित किए।
वही थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि समाज की सेवा और हर वर्ग के लोगों के साथ खुशी साझा करने के लिए भी है। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई व पटाखे दीये, वहीं महिलाओं को दीपावली पूजन के लिए आवश्यक सामग्री भी भेंट की।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने झुग्गीवासियों से संवाद किया और उन्हें स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। दीपों की रोशनी और मुस्कुराते चेहरों के बीच वातावरण भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया।
स्थानीय लोगों ने लवेदी थाना प्रभारी की इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत बनाते हैं।
