इटावा, उत्तर प्रदेश। सदर कोतवाली क्षेत्र के तकिया इलाके में मंगलवार देर शाम टायरों के एक पुराने गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम उसकी चपेट में आ गया, जिससे आसपास के स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, तकिया क्षेत्र में स्थित पुराने टायरों के इस गोदाम से धुआं उठना शुरू हुआ और जल्द ही आग की लपटें दिखाई देने लगीं। टायरों में आग लगने के कारण चारों तरफ काला धुआं फैल गया और स्थिति गंभीर हो गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।
यह चिंता का विषय है कि इस गोदाम में पहले भी इसी तरह की भीषण आग लग चुकी है, जिससे स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर खासे भयभीत हैं।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं। टायर रबर के बने होने और आग के तेज़ फैलने के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की अथक प्रयास के बाद, आखिरकार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम के अंदर रखे टायर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
