वल्लभभाई पटेल की जयंती भव्य मनाने को बैठक सम्पन्न

जसवंतनगर,इटावा। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी, जसवंतनगर विधानसभा की एक बैठक स्थानीय होटल पर आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की रियासतों का एकीकरण कर एक भारत,श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। उनके आदर्श आज भी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर से 6 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए,ताकि सरदार पटेल के विचार जन-जन तक पहुँच सकें। बैठक को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवेक शाक्य (गुड्डू),अभियान के जिला सहसंयोजक राहुल राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू आदि ने भी संबोधित किया।
भाजपा के मुख्य पदाधिकारियों संजय मिश्रा, असनीत यादव,ध्रुवपाल कठेरिया,पूर्व मण्डल अध्यक्ष लज्जाराम प्रजापति,मनोज राजपूत,पुष्पेन्द्र अग्निहोत्री, जितेन्द्र तोमर (शीलू),श्रेयस मिश्रा,जयशिव बाल्मीकि, सुरेश गुप्ता,ध्रुवेश तोमर, रामकुमार धनगर,उमा सागर,कीर्ति भदौरिया, उमेश राजपूत,अभिषेक शुक्ला,नाहर सिंह राजपूत, सुमित जोशी,दीपक धाकरे, हेमंत धाकरे,उमेश शाक्य, सुदीप प्रजापति एवं नीलेश यादव आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *