डीपीएस इटावा ने जीता देश का ‘नंबर 1 स्कूल’ का खिताब, एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में किया कमाल

इटावा।शिक्षा जगत में इटावा के लिए गौरव का क्षण सामने आया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), इटावा को प्रतिष्ठित ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ (Education World) द्वारा जारी इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025-26 में “नंबर 1 स्कूल” के सम्मान से नवाजा गया है। इस अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर डीपीएस इटावा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शैक्षिक श्रेष्ठता को सिद्ध किया है।

​यह गौरवशाली पुरस्कार नई दिल्ली के होटल जेडब्ल्यू मैरियट, एरोसिटी में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की ओर से यह सम्मान विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने ग्रहण किया।

​स्कूल के चेयरमैन, डॉ. यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरी डीपीएस इटावा टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और अभिभावकों के अटूट विश्वास का परिणाम है।

​डीपीएस इटावा की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर स्कूल के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और पूरे स्टाफ को हार्दिक बधाई दी गई है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार न केवल स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दर्शाता है, बल्कि इटावा जनपद के लिए भी एक बड़ी पहचान स्थापित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *