जसवंतनगर,इटावा। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक नई मिसाल पेश करने जा रहा है। कस्बे के पीएम श्री विद्यालय परिसर में जल्द ही सहज अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां 6 से 14 वर्ष की आयु के विशेष जरूरतों वाले बच्चे नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
समेकित शिक्षा अभियान की जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा ने बताया कि पूरे जनपद में इस आयु वर्ग के कुल 2212 दिव्यांग बच्चे विभिन्न प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पंजीकृत हैं। इनमें से केवल जसवंतनगर ब्लॉक में 371 बच्चे अध्ययनरत हैं,जो 152 प्राथमिक और 52 जूनियर विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 28 विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की तैनाती की गई है, जिनमें से 4 नए शिक्षक हाल ही में जसवंतनगर ब्लॉक में नियुक्त हुए हैं।
श्रीमती सिन्हा ने बताया कि सहज अध्ययन केंद्र के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर लिया गया है और इसे शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं। उनके अनुसार यह केंद्र न केवल शिक्षा का माध्यम बनेगा बल्कि इन नन्हे सपनों को नई ऊंचाई देने का भी सेतु बनेगा।
यह पहल दिव्यांग बच्चों के जीवन में नई रोशनी और आत्मनिर्भरता की भावना जगाने की दिशा में एक प्रेरक कदम साबित होगी,जहां हर बच्चा अपनी क्षमता के अनुरूप आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेगा।
पीएम श्री विद्यालय परिसर में सहज अध्ययन केंद्र जल्द होगा स्थापित
